फेफना खेल महोत्सव : मानपुर व आशापुर ने जीते खिताब, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया सम्मानित


बलिया। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘फेफना खेल महोत्सव’ के क्लस्टर-5 की प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार को महावीर पब्लिक स्कूल, चितबड़ागांव के खेल मैदान पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी एवं नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। पूर्व मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्लस्टर स्तर पर विजयी खिलाड़ी 17 से 20 दिसंबर तक नरही में होने वाले फाइनल मुकाबलों में प्रतिभाग करेंगे।

बुधवार को हुए रोमांचक मुकाबलों में जूनियर बालक कबड्डी के फाइनल में कारो की टीम ने हाता मोहल्ला, चितबड़ागांव को 18-14 से मात दी। सीनियर क्रिकेट के फाइनल में मानपुर ने आशापुर को 7 रन से हराया, जबकि जूनियर क्रिकेट में आदर्श शिक्षण संस्थान, आशापुर ने सुल्तानपुर को दस विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। जूनियर बालिका कबड्डी के फाइनल में मर्चेंट इंटर कॉलेज, चितबड़ागांव ने जमुना राम मेमोरियल स्कूल को 14-7 से हराकर चैंपियनशिप जीती। इससे पहले सेमीफाइनल में जमुना राम मेमोरियल ने शक्तिपीठ चितबड़ागांव को 16-7 से एवं मर्चेंट इंटर कॉलेज ने आदर्श शिक्षण संस्थान को 14-8 से पराजित किया था।

वॉलीबॉल के फाइनल में धर्मापुर ने अख्तियारपुर को 25-18, 25-21 से परास्त करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। निर्णायक मंडल में अनूप राय, विनय राय, सरदार मोहम्मद अफजल, उपेंद्र कुमार, मृत्युंजय शर्मा, राहुल राय और आशीष यादव ने अपनी भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन अमरजीत सिंह, हरिमोहन सिंह, मोतीचंद गुप्ता, सर्वानंद तिवारी, परमानंद पांडे, ज्ञान प्रकाश सिंह, जेपी सिंह, मुनीब राजभर, राजमंगल सिंह, देवशरण चौहान, संतोष वर्मा, अभिषेक तिवारी, मनोज राम, बीरबल मिश्रा, पिंटू सिंह, दिलीप सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

‘फेफना खेल महोत्सव’ के क्लस्टर-6 का आयोजन 4 एवं 5 दिसंबर को चंद्रशेखर स्टेडियम, पियरिया के खेल मैदान में होगा, जिसमें न्याय पंचायत जगदीशपुर एवं संवरूपुर की टीमें भाग लेंगी।



Post a Comment

0 Comments