बलिया। रंगमंच को समर्पित जनपद की प्रतिष्ठित साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था “संकल्प” अपनी स्थापना के बीस वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह संकल्प रंगोत्सव का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन 26 से 28 दिसंबर 2025 तक श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मनोरंजन हाल में सम्पन्न होगा।
इस आशय की जानकारी संकल्प के सचिव एवं रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने रविवार को अमृतपाली स्थित संकल्प के कैम्प कार्यालय में आयोजित तैयारी समिति की बैठक में दी। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों द्वारा चार प्रमुख नाट्य प्रस्तुतियां दी जाएंगी। दिल्ली की यूनिकॉर्न एक्टर्स स्टूडियो द्वारा “रूप–अरूप”, जम्मू निवासी लकी गुप्ता की एकल नाट्य प्रस्तुति “मां मुझे टैगोर बना दे”, दस्तक संस्था पटना द्वारा “अंधा युग” तथा संकल्प बलिया के रंगकर्मियों द्वारा “चरणदास चोर” का मंचन किया जाएगा।
रंगोत्सव के दौरान सांस्कृतिक संध्या को और आकर्षक बनाने के लिए पटना के सुप्रसिद्ध ग़ज़ल गायक मंजय सिंह तथा वाराणसी के लोकगीत गायक दुर्गेश उपाध्याय अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अतिरिक्त बीएसडी थिएटर ग्रुप गाजीपुर एवं एक्सप्रेशन कल्चरल सोसायटी बलिया द्वारा रंग-संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तीनों दिनों तक कार्यक्रम स्थल पर कला प्रदर्शनी एवं पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
आशीष त्रिवेदी ने बताया कि इस अवसर पर बलिया जनपद की चार विशिष्ट विभूतियों को संकल्प सम्मान 2025 से अलंकृत किया जाएगा। रंगमंच के क्षेत्र में डॉ. योगेन्द्र चौबे, कथा साहित्य में उपासना जी, उपन्यास लेखन में अतुल राय तथा कला के क्षेत्र में डॉ. इफ्तेखार खान को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश सिन्हा ने कहा कि यह आयोजन बलिया के कला प्रेमियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। तीन दिनों तक चलने वाला यह रंगोत्सव बलिया को एक सांस्कृतिक उत्सव के रूप में स्थापित करेगा। उन्होंने जनपदवासियों से आह्वान किया कि यह पूरा आयोजन जन सहयोग से हो रहा है, इसलिए सभी को बढ़-चढ़कर सहभागिता निभानी चाहिए, ताकि बलिया की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाया जा सके।
बैठक में डॉ. राजेन्द्र भारती, रामजी तिवारी, उमेश सिंह, उपेंद्र सिंह, डॉ. इफ्तेखार खान, प्रदीप यादव, ज्ञानेंद्र सिंह यादव, समीर पाण्डेय, एडवोकेट रणजीत सिंह, पत्रकार सुधीर ओझा, रविशंकर गुप्ता, गायक शैलेंद्र मिश्र, राहुल चौरसिया, शिवम कृष्ण, तुषार पाण्डेय, रितिक गुप्ता, ट्विंकल गुप्ता, रिया, भाग्यशाली, खुशी, ज्योति, दिनेश यादव, धर्मात्मा यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


0 Comments