प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सफलता पर डीआरएम आशीष जैन ने की वाराणसी मंडल टीम की सराहना


वाराणसी, 10 नवम्बर 2025: मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) वाराणसी श्री आशीष जैन ने शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेन्दु सभागार में बनारस रेलवे स्टेशन पर आयोजित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री अजय सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) श्री अशोक कुमार वर्मा, सभी शाखाधिकारी तथा कार्यक्रम में सहयोग देने वाले कर्मचारी उपस्थित रहे।


डीआरएम श्री आशीष जैन ने अपने संबोधन में कहा कि वाराणसी मंडल की टीम ने प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक नई मिसाल कायम की है। इस आयोजन की सराहना स्वयं प्रधानमंत्री जी, रेल मंत्री जी तथा भारतीय रेल के अन्य जोनों द्वारा भी की गई है।

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी के सामूहिक प्रयास, समर्पण और टीम भावना का परिणाम है। सीमित समय में इतने बड़े आयोजन को सफल बनाना टीम की दक्षता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


डीआरएम ने विशेष रूप से कर्मचारियों के समर्पण, देर रात तक कार्य करने की प्रवृत्ति और आयोजन में बारीकियों पर ध्यान देने की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, सजावट और व्यवस्थाओं में गुणवत्ता के प्रति टीम का दृष्टिकोण अनुकरणीय रहा है।

अंत में श्री जैन ने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि वाराणसी मंडल की यह सफलता पूरे मंडल के गौरव का प्रतीक है। उन्होंने भविष्य में भी इसी जोश और टीम भावना के साथ कार्य करते रहने का आह्वान किया।

अशोक कुमार

जनसंपर्क अधिकारी

पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी।




Post a Comment

0 Comments