संवाददाता परमजीत कौर अयोध्या धाम
अयोध्या धाम। भक्ति और श्रद्धा के वातावरण में, परम पूज्य वासुदेव दास महाराज का वार्षिक भंडारा महोत्सव अत्यंत भव्य और दिव्य तरीके से मनाया गया। इस पावन अवसर पर, बड़ी संख्या में विशिष्ट साधु-संतों और गृहस्थ भक्तों ने एक साथ भोजन प्रसाद ग्रहण किया। वासुदेव घाट पर लगा संतों का जमघट यह विशाल भंडारा सरयू भवन, वासुदेव घाट, नया घाट, पंजाब नेशनल बैंक के पास, अयोध्या धाम में आयोजित किया गया। सरयू भवन वासुदेव घाट नया घाट स्थित इस पवित्र स्थल पर, महाराज वासुदेव दास जी की आध्यात्मिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। सैकड़ों की संख्या में पहुँचे भक्तों ने सद्भाव के साथ प्रसाद पाया। भंडारे में अयोध्या के विभिन्न अखाड़ों और मठों के पूज्य संतों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गौरवशाली बना दिया। संतों ने महाराज के आदर्शों और उनके सेवा भाव को याद किया। महंत राम बालक दास जी का सफल आयोजन इस सफल और सुव्यवस्थित वार्षिक भंडारे के मुख्य आयोजक महंत राम बालक दास महाराज रहे। महंत श्री राम बालक दास महाराज ने स्वयं उपस्थित रहकर सभी साधु-संतों और गृहस्थों का सम्मान किया और उन्हें प्रसाद वितरित करवाया।
आयोजन समिति ने बताया कि महाराज श्री वासुदेव दास की प्रेरणा से हर वर्ष यह भंडारा आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य संत सेवा और जनसेवा के माध्यम से धर्म की अलख जगाना है। कार्यक्रम की व्यवस्थाएँ अत्यंत सुचारु रहीं, जिसके लिए महंत राम बालक दास महाराज और उनके सेवकों ने अथक प्रयास किए। यह वार्षिक भंडारा महोत्सव अयोध्या की संत परंपरा और अतिथि सत्कार की महान संस्कृति का प्रतीक बन गया।


0 Comments