कौशांबी में रिश्तेदारी शर्मसार : एकतरफा प्यार में युवक ने मौसी की बेटी दीपिका की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार


कौशांबी। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊनो गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। यहां एक युवक ने कथित रूप से एकतरफा प्यार के चलते अपनी मौसी की बेटी और विवाहित महिला दीपिका तिवारी (25) की गोली मारकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार दीपिका पूजा के सिलसिले में मायके आई हुई थी। किसी अनहोनी की आशंका उन्हें बिल्कुल नहीं थी, लेकिन रिश्तेदारी से ही आए इस क्रूर वार ने पूरे परिवार को शोक में डूबो दिया।

घटना के बाद आरोपी अरुण कुमार मिश्रा मौके से फरार हो गया था, जिसके चलते गांव में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने तुरंत छापेमारी अभियान चलाया और कुछ घंटों बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है और हत्या के पीछे की वास्तविक वजह की भी पड़ताल जारी है। इस दर्दनाक घटना से गांव में मातम का माहौल है और लोग स्तब्ध हैं कि एकतरफा प्यार की अंधी दीवानगी रिश्तों को भी रौंद सकती है।



Post a Comment

0 Comments