रसड़ा (बलिया)। प्राथमिक शिक्षक संघ रसड़ा के अध्यक्ष एवं प्राथमिक विद्यालय दलई तिवारीपुर के प्रधानाध्यापक बलवंत सिंह का स्कूल आते समय रास्ते में खोया बैग मात्र आधे घंटे में रसड़ा कोतवाली पुलिस ने ढूंढ निकाला। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह की तत्परता और सतर्कता से खोया हुआ बैग सुरक्षित अवस्था में प्रधानाध्यापक को सौंप दिया गया, जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह प्रधानाध्यापक बलवंत सिंह सरकारी विभागीय टैबलेट समेत कई महत्वपूर्ण कागजात बैग में रखकर बाइक से विद्यालय जा रहे थे। रास्ते में बैग गिर गया, जिसकी जानकारी उन्हें स्कूल पहुंचने के बाद हुई। उन्होंने तत्काल अपने शिक्षक साथियों के साथ कोतवाली जाकर घटना की सूचना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह को दी।
सूचना मिलते ही कोतवाल ने टीम के साथ तेजी से खोजबीन शुरू कर दी और मात्र आधे घंटे में बैग को सभी दस्तावेज एवं टैबलेट समेत सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस की इस संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई से शिक्षक समाज में खुशी की लहर है। प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह को उनकी लगन और तत्परता के लिए बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
पंडित विजेंद्र कुमार शर्मा


0 Comments