संवाददाता परमजीत कौर अयोध्या धाम
अयोध्या। अयोध्या श्री नि:शुल्क गुरुकुल महाविद्यालय की प्रबंध समिति का वार्षिक चुनाव गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर हनुमानगढ़ी के महंत राजकुमार दास व प्रबंधक (मुख्य अधिष्ठाता) पद पर उद्यमी व समाजसेवी अंजनी गर्ग को निर्वाचित किया गया। इसके साथ ही उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी को, मंत्री उमा दयाल मिश्र, उपमंत्री दान बहादर सिंह, सहायक अधिष्ठाता अवधेश आर्य, कुलपति विनय कुमार मनूचा, कोषाध्यक्ष नूतन गर्ग, मुख्य संरक्षक सर्वादीन तिवारी व पुस्तकलाध्यक्ष हरिवंश पांडेय निर्वाचित किए गए। बैठक में बड़ी सदस्य में सदस्यों ने महाविद्यालय के उन्नयन का संकल्य लिया। निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।


0 Comments