बलिया। जिला सेवायोजन कार्यालय, सतानी सराय भृगु आश्रम बलिया में 20 नवम्बर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में रमाया हेल्थ केयर प्रा. लि., वाराणसी द्वारा हाई स्कूल, इंटर एवं आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों—जैसे मैनेजमेंट, एग्जिक्यूटिव, ट्रेनर, टेक्नीशियन और सुपरवाइजर—के लिए किया जाएगा।
कंपनी द्वारा वेतनमान 12,500 से 18,000, 25,000 एवं 35,000 रुपये तक सेवा शर्तों के आधार पर निर्धारित किया गया है। मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकृत अभ्यर्थियों का कैंपस चयन भी इसी पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।
यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने दी है।


0 Comments