ददरी मेला 2025 : भारतेन्दु मंच पर पहली बार “कॉमेडी नाइट्स” का भव्य आयोजन 20 नवम्बर को


बलिया। ददरी मेले के इतिहास में पहली बार भारतेन्दु मंच पर 20 नवम्बर 2025 को “कॉमेडी नाइट्स” का शानदार आयोजन होने जा रहा है। इस यादगार कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध हास्य कलाकार रवीन्द्र जॉनी, राजा रैंचो, जूनियर जॉनी लीवर, सबरस मुर्सानी सहित अन्य लोकप्रिय कलाकार अपनी विशेष हास्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को लोटपोट कर देंगे।

आयोजकों के अनुसार इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ददरी मेले में आने वाले सभी दर्शकों को मनोरंजन से भरपूर एक ऐसी संध्या प्रदान करना है, जिसे लंबे समय तक याद रखा जा सके। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है।

समस्त बलियावासियों एवं मेले में पधारने वाले श्रद्धालुओं को इस भव्य कॉमेडी नाइट में उपस्थिति हेतु सादर आमंत्रित किया गया है।

दिनांक: 20 नवम्बर 2025
समय: शाम 7:00 बजे से
स्थान: भारतेन्दु मंच, ददरी मेला, बलिया।



Post a Comment

0 Comments