वंदे मातरम् के 150 वर्ष : पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह ने दी शुभकामनाएं, पुलिस लाइन में देखा प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण


बलिया, 07 नवम्बर 2025। देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह ने समस्त जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आर0 डी0 हाल, पुलिस लाइन बलिया में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया।

कार्यक्रम के दौरान श्री ओमवीर सिंह ने राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के रचयिता स्व. बंकिम चन्द्र चटर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

उल्लेखनीय है कि वंदे मातरम् राष्ट्रभावना, मातृभूमि के प्रति प्रेम और देश की एकता का प्रतीक है। इसी क्रम में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में भी वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया तथा अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रगीत के प्रति सम्मान प्रकट किया।



Post a Comment

0 Comments