वाराणसी, 01 अक्टूबर 2025। भारतीय रेलवे द्वारा 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन ने बुधवार को बनारस रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सफाई कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
शपथ के दौरान महात्मा गांधी के स्वच्छ और विकसित भारत के सपने को साकार करने का संकल्प लिया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि स्वच्छता केवल जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य भी है।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (आप) श्री राजेश कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री अजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.जे. चौधुरी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री राजेश कुमार सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
डीआरएम ने बनारस स्टेशन के सेकंड एंट्री पर आयोजित स्वच्छता उपकरणों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और सफाई में प्रयुक्त आधुनिक संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने स्टेशन का स्वच्छता निरीक्षण भी किया और अछूते क्षेत्रों में व्यापक सफाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही संविदा सफाई कर्मियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं और उन्हें और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
स्वच्छता पखवाड़े के तहत वाराणसी मंडल के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर भी कर्मचारियों, उनके परिवारों और सफाई कर्मियों को शपथ दिलाई गई। “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” के संदेश के साथ सुबह प्रभात फेरी और स्वच्छता रथ निकाले गए।
वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) श्री अभिषेक राय ने बताया कि इस अवधि में कूड़ा-कचरा विरोधी नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा और “प्रदूषणकर्ता भुगतान करे सिद्धांत” के तहत जुर्माना भी लगाया जाएगा। रेल प्रशासन ने सभी यात्रियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे स्टेशन, ट्रेन और रेलवे परिसर में स्वच्छता बनाए रखें। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।
0 Comments