जुमा की नमाज को लेकर बलिया पुलिस अलर्ट, एसपी ने भारी फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च


बलिया। आगामी जुमा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह ने 25/26 सितंबर की मध्य रात्रि में थाना कोतवाली क्षेत्र के संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने पैदल गश्त कर हालात का जायजा लिया और कानून व्यवस्था को हर हाल में अक्षुण्य बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए।


एसपी ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने और अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करते हुए संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखने को कहा है।


इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी सदर मो. उस्मान, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सुधीर सिंह और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली क्षितिज त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी व जवान मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments