बलिया : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, तमंचा बरामद


बलिया। मिशन शक्ति फेज-05 के तहत महिला अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण की कार्रवाई में बलिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में थाना पकड़ी क्षेत्र की एक महिला ने प्रार्थना पत्र देकर अपनी नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर थाना पकड़ी में मुकदमा अपराध संख्या 112/25 धारा 70(2), 137(2) बीएनएस तथा धारा 5G, 6 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ।

पकड़ी पुलिस ने नामजद आरोपी राजकुमार पुत्र राजेश निवासी सुखपुरा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने घटना में प्रयुक्त तमंचा छिपाने की बात स्वीकार की और पुलिस टीम को बगहां पुलिया के नीचे लेकर गया। इसी दौरान आरोपी ने ललकारते हुए पुलिस पर फायर करने की कोशिश की। पुलिस टीम बाल-बाल बची और आत्मरक्षार्थ की गई कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई।

घायल आरोपी राजकुमार के कब्जे से एक अवैध 315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने उसे उपचार हेतु सीएचसी भेज दिया है। वहीं आरोपी के विरुद्ध आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।




Post a Comment

0 Comments