बलिया। सेवा पर्व के उपलक्ष्य में मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित "न्यू इंडिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक 18 से 02 अक्टूबर 2025 तक के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा स्थापित करायी गयी 15 दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह एवं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।
परिवहन मंत्री ने कहा कि इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बचपन से लेकर अब तक के जीवन संघर्ष और विकास कार्यों को समाहित किया गया है। साथ ही यह भी दर्शाया गया है कि वर्ष 2047 में भारत कैसा दिखे इसको लेकर आमजन से सुझाव भी मांगे जा रहे हैं। लोग क्यूआर कोड स्कैन करके अपने विचार सीधे साझा कर सकते हैं, और बलिया के नागरिकों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया है। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त नागरिक इस 15 दिवसीय प्रदर्शनी में अपना बहुमूल्य समय निकालकर अवलोकन करें एवं माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियां के बारे में जाने और विकसित भारत" की व्यापक थीम के साथ मनाया जा रहा है। यह थीम भारत को वर्ष 2047 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र के रूप में रूपांतरित करने की परिकल्पना करती है। इस दौरान उन्होंने समस्त जनपद वासियों से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थापित होर्डिंग एवं स्टैंडिंग पर स्थित क्यू०आर० कोड को स्कैन कर समर्थ एवं विकसित उत्तर प्रदेश हेतु सुझाव देने की भी अपील की। साथ ही इस प्रदर्शनी में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आजीविका और कौशल विकास का आधार, टूलकिट वितरण परंपरागत कारीगरों को सशक्त बनाने की पहल, मेरा यूपी, मेरा सम्मान, मेरा सुझाव जन भागीदारी से बदलाव, वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत और हमारी विरासत का जश्न, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उत्तर प्रदेश, नॉर्थ ईस्ट के विकास, रोबोट उत्पादन में यूपी की प्रगति योग का वैश्विक प्रसार, राष्ट्रीय नायकों का सम्मान, और वैश्विक कूटनीति बचपन, घर और परिवार का प्रभाव मोदी जी के जीवन से प्रेरणा प्रदर्शनी में सूचना विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश संदेश नामक पुस्तक भी आम लोगों को वितरित की गई, जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का विवरण है।
इस प्रदर्शनी में सीडीओ ओजस्वी राज, पूर्व सांसद नीरज शेखर, चेयरमैन संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा, पूर्व मंत्री नारद राय जिला सूचना अधिकारी ऋषभ देव त्रिपाठी तथा सूचना विभाग के समस्त कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
0 Comments