बलिया। दिनांक 23.08.2025 को पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा पुलिस लाइन के आर.डी त्रिपाठी हाल में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व दक्षिणी, क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक ने सैनिक कल्याण हेतु शासन एवं पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशों से अवगत कराते हुए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर महिला आरक्षी मोनिका शुक्ला को योगा स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त करने तथा उ0प्र0 पुलिस (कुशल खिलाड़ी) की भर्ती एवं बिना पारी पदोन्नति नियमावली-2021 के अंतर्गत मुख्य आरक्षी ना0पु0 के पद पर पदोन्नति होने पर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को भी सराहा गया।
सम्मेलन के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जनपद के सभी थानों के प्रभारी निरीक्षकों व शाखा प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गई। बैठक में लंबित विवेचनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र निस्तारण, वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी, जनशिकायतों की त्वरित जांच, अवैध शराब व मादक पदार्थों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही तथा थानों के मालों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर, सभी सर्किल अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
0 Comments