बलिया। आज़ादी की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार देशभर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बलिया जनपद के सहतवार नगर पंचायत में मंडल इकाई द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसकी शुरुआत श्री चैन राम बाबा के यहां से हुई। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने “भारत माता की जय”, “महात्मा गांधी अमर रहें” और “वंदे मातरम्” के नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद गांधी ने कहा कि देश को आज़ादी दिलाने में लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है, और आज़ादी की पूर्व संध्या पर हम उन सभी शहीदों को नमन करते हैं। मंडल अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश के प्रति राष्ट्रीय भावना को प्रबल करना और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है। मंडल महामंत्री राजकुमार वर्मा ने विश्वास जताया कि शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी और देश के युवा स्वतंत्रता की रक्षा में सदैव आगे रहेंगे।
कार्यक्रम में जय कुमार यादव, रजनीकांत गुप्ता, दिनेश तुरैहा, विनय गुप्ता सभासद, छोटेलाल राजभर, दीपक ठाकुर, संजय माली, नितेश पटेल, छीतेश्वर गुप्ता, वरुण पटेल, संजय रजक, जनार्दन पांडेय, पंकज प्यारा, विशाल राम, नितेश भारतीय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 Comments