बलिया। पंजाब नैशनल बैंक, बलिया शाखा द्वारा आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस मानवीय पहल का उद्देश्य बाढ़ से जूझ रहे जरूरतमंद परिवारों को त्वरित सहायता प्रदान करना था। मुख्य प्रबंधक श्री पुनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा, "पंजाब नैशनल बैंक हमेशा से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाता आया है और संकट की इस घड़ी में हम अपने प्रभावित भाइयों और बहनों की सेवा के लिए तत्पर हैं।"
इस अवसर पर बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री पुनीत कुमार श्रीवास्तव, शाखा प्रमुख श्री राजेश कुमार तथा श्री रोहित आनंद सहित बैंक के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। टीम ने मिलकर प्रभावित क्षेत्रों में जाकर ज़रूरतमंद परिवारों के बीच राहत सामग्री, जिसमें अनाज, पीने का पानी, आवश्यक खाद्य पदार्थ और दैनिक उपयोग की वस्तुएँ शामिल थीं, वितरित कीं।
0 Comments