बलिया में गंगा-घाघरा का जलस्तर स्थिर, बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने जारी की रिपोर्ट


बलिया, 29 अगस्त 2025। बाढ़ नियंत्रण कक्ष, बलिया द्वारा जारी प्रतिवेदन के अनुसार गंगा और सरयू (घाघरा) नदी का जलस्तर फिलहाल सामान्य स्थिति में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर बक्सर और गायघाट गेज पर क्रमशः 60.49 मीटर और 60.34 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के स्तर से नीचे है। वहीं सरयू नदी का जलस्तर चाँदपुर, डीएसपी हेड और माँझी गेज पर क्रमशः 63.64 मीटर, 58.20 मीटर और 55.90 मीटर दर्ज हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक नदी की प्रवृत्ति कहीं स्थिर, तो कहीं घटाव की ओर है। पिछले 24 घंटे में 75 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

इंचार्ज, बाढ़ नियंत्रण कक्ष, बलिया ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 8874194325 पर संपर्क किया जा सकता है।




Post a Comment

0 Comments