(पंडित विजेंद्र कुमार शर्मा)
बलिया। हल्दी थाना के नवागत थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने कार्यभार संभालते ही अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने का सख्त संदेश दिया। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र में अवैध बालू-मिट्टी खनन, बिहार से नाव द्वारा लाल बालू की तस्करी, अवैध शराब, गांजा व पशु तस्करी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यशैली ऐसी होनी चाहिए जिससे आम जनता में सुरक्षा की भावना जागृत हो और अपराधियों में कानून का भय कायम रहे। थानाध्यक्ष ने मातहतों को ईमानदारी व निष्पक्षता से कार्य करने का निर्देश देते हुए जनता से अच्छा व्यवहार करने पर जोर दिया।
छोटे-मोटे विवादों को आपसी संवाद से निपटाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी जनता को सुरक्षा और न्याय दिलाना है। किसी भी प्रभावशाली अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। थानाध्यक्ष ने दोहराया कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करना सभी की जिम्मेदारी है।
0 Comments