बलिया : पति सहित चार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज


बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के वीरचंद्रहा गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने पति समेत चार लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे ने बताया कि मृतका के पिता कौशल श्रीवास्तव निवासी मोटा बुजुर्ग, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़ ने तहरीर दी है कि उनकी बेटी शिवानी (30) की शादी 28 नवंबर 2019 को आनंद श्रीवास्तव से हुई थी। आरोप है कि पति आनंद, चाचा प्रमोद, बड़ा भाई कृष्ण मोहन और जेठानी शालू दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। सात अगस्त को उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने चारों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।




Post a Comment

0 Comments