महावीरी झंडा जुलूस 9 अगस्त : शहर में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, भारी वाहनों पर रोक


शहर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, जानिए नया रूट प्लान

शहर में भारी वाहन और ई-रिक्शा पर रहेगी रोक

9 अगस्त को शहर की सीमाएं रहेंगी सील

बलिया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 09 अगस्त 2025 (शनिवार) को शहर में महावीरी झंडा जुलूस निकाला जाएगा। इस अवसर पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस निकलने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी। जुलूस को शांतिपूर्वक और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने भारी वाहनों, चार पहिया, विक्रम, टेम्पू और ई-रिक्शा के संचालन हेतु विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया है।

🔷 भारी वाहनों के लिए नो एंट्री एवं डायवर्जन व्यवस्था इस प्रकार रहेगी :

1. दुबहड़ : छपरा, बैरिया की ओर से आने वाले भारी वाहन थाना दुबहड़ के पास सुबह 08:00 बजे से रोके जाएंगे। ऐसे वाहन यदि सिकंदरपुर, रसड़ा या फेफना की ओर जाना चाहें तो चिरैया मोड़–सहतवार–बांसडीह–सुखपुरा–त्रिकालपुर तिराहा होते हुए गंतव्य तक जा सकते हैं।

2. शंकरपुर तिराहा, बांसडीह रोड : रेवती, सहतवार, बांसडीह की ओर से आने वाले भारी वाहन थाना बांसडीह रोड के पास सुबह 05:00 बजे से रोके जाएंगे। ये वाहन सुखपुरा–त्रिकालपुर तिराहा–फेफना–नरहीं की ओर जा सकते हैं।

3. हनुमानगंज : नरहीं, फेफना, रसड़ा व सिकंदरपुर से आने वाले भारी वाहन हनुमानगंज चौकी के पास 08:00 बजे से रोके जाएंगे। वाहन सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार, त्रिकालपुर तिराहा होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंच सकते हैं।

4. फेफना तिराहा : रसड़ा, नरहीं, चितबड़ागांव से आने वाले भारी वाहन फेफना तिराहा से 08:00 बजे से शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उन्हें त्रिकालपुर तिराहा–सुखपुरा–बांसडीह – सहतवार होकर भेजा जाएगा।

5. अगरसंडा : गड़वार से आने वाले भारी वाहनों को अगरसंडा पर रोका जाएगा। ऐसे वाहन हल्दी, बैरिया जाना चाहें तो गड़वार–सुखपुरा–बांसडीह–सहतवार होकर जा सकते हैं।

🚧 चार पहिया/विक्रम/ई-रिक्शा के लिए शहर के अंदर नो एंट्री पॉइंट

1. चित्तू पांडेय चौराहा : यहां से रेलवे स्टेशन, विष्णु धर्मशाला की ओर 15:00 बजे से कोई भी वाहन नहीं जाएगा।

2. एस.सी. कॉलेज चौराहा : यहां से चौक, रेलवे स्टेशन की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

3. जगदीशपुर/विजयीपुर तिराहा : यहां से रेलवे स्टेशन, विशुनिपुर मस्जिद की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।

4. चौकी जापलिनगंज : यहां से नया चौक, बालेश्वर मंदिर, दुर्गा मंदिर की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

🛺 ई-रिक्शा हेतु निर्धारित वैकल्पिक रूट व्यवस्था

रूट-1 : बहादुरपुर की ओर से आने वाले ई-रिक्शा कुँवर सिंह चौराहा–ओवरब्रिज–जगदीशपुर तिराहा तक जाएंगे और उसी मार्ग से लौटेंगे।

रूट-2 : माल्देपुर से आने वाले ई-रिक्शा चित्तू पांडेय चौराहा तक जाकर वापस उसी रास्ते लौटेंगे या गड़वार रोड होते हुए निकल सकते हैं।

रूट-3 : कदम चौराहा से आने वाले ई-रिक्शा एस.सी. कॉलेज–जापलिनगंज होकर लौटेंगे। अस्पताल की ओर जाने वाले वाहन बंधा रोड होकर जा सकते हैं।

रूट-4 : तिखमपुर मंडी की ओर से आने वाले ई-रिक्शा एनसीसी तिराहा–टीडी कॉलेज–रोडवेज बस स्टैंड होकर लौटेंगे।

रूट-5 : मिढ्ढा की ओर से आने वाले वाहन रोडवेज बस तिराहा से वापस उसी रास्ते लौटेंगे।

📢 जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे निर्देशों का पालन करें, और जुलूस मार्गों में अनावश्यक वाहन प्रवेश से बचें ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके।






Post a Comment

0 Comments