बलिया में पेंशनर्स को मिली सौगात, 14 अगस्त को पेंशनर भवन का होगा लोकार्पण

बलिया : (परिवर्तन चक्र)। जिले के पेंशनर्स के लिए एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जिला कोषागार के पास लंबे समय से प्रतीक्षित पेंशनर भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। यह भवन न केवल पेंशनर्स के लिए सुविधाजनक स्थल के रूप में कार्य करेगा, बल्कि विभिन्न बैठकों, कार्यक्रमों और आवश्यक परामर्श के लिए एक केंद्रीकृत स्थान भी उपलब्ध कराएगा।

इस पेंशनर भवन का लोकार्पण 14 अगस्त 2025 को अपराह्न 1 बजे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और अपर निदेशक (कोषागार एवं पेंशन) आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ जगनारायण झा संयुक्त रूप से करेंगे। कार्यक्रम को लेकर पेंशनर्स में उत्साह का माहौल है।

वरिष्ठ कोषाधिकारी (Chief Treasury Officer) बलिया आनंद दूबे ने समस्त पेंशनर्स संगठनों के अध्यक्षों एवं मंत्रियों को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि संगठन से जुड़े सभी सम्मानित पेंशनर्स अपने साथियों के साथ इस लोकार्पण समारोह में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। उनका कहना है कि यह भवन पेंशनर्स की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिससे उन्हें विभिन्न सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर सहज रूप से मिल सकेगा।

इस भवन के निर्माण से पेंशनर्स के लिए बैठकों, चर्चा व दस्तावेज संबंधी कार्यों में काफी सुविधा होगी। लोकार्पण समारोह में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पेंशनर्स के उपस्थित रहने की संभावना है।





Post a Comment

0 Comments