बैरिया व सोनबरसा में बनाए जा रहे 100 बेड का चिकित्सालय का 31 जुलाई को उदघाटन करने के दिए निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न निर्माण एजेंसियों द्वारा जनहित में कराए जा रहे कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की और कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।
राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा विकास खण्ड मनियर एवं चिलकहर में बनाए जा रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कर संबंधित विभाग को हैंडओवर कर दिया जाए। बैरिया और सोनबरसा में बनाए जा रहे 100 बेड के अस्पतालों की फिनिशिंग कार्यों को जल्द पूरा करते हुए 31 जुलाई को उद्घाटन सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया।
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बलिया (लागत ₹8.69 करोड़) के निर्माण की जानकारी मिलने पर उन्होंने कॉलेज प्रिंसिपल को निर्देशित किया कि हर हाल में 28 जुलाई से कक्षाएं शुरू कर दी जाएं।
उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा हरपुर महावल खुर्द में निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिलाधिकारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया कि एक सप्ताह के भीतर स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा शुरू कर दी जाए।
इसके अतिरिक्त, नौरंगा में आवास विकास परिषद निर्माण इकाई द्वारा ₹2.71 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे राजकीय इंटर कॉलेज का 88% कार्य पूर्ण होने की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने शेष कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, डीडीओ, डीएफओ समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments