पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने की निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा


हाजीपुर-04.07.2025। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने आज 04.07.2025 को हाजीपुर मुख्यालय में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में पूर्व मध्य रेल की निर्माण परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण (उत्तर) श्री राम जन्म, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण (दक्षिण) श्री रामाश्रय पाण्डेय एवं आरवीएनल, इरकॉन एवं राइट्स के अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक के दौरान महाप्रबंधक ने पिछले वर्ष निर्माण संगठन द्वारा पूरी की गयी परियोजनाओं की समीक्षा की तथा भविष्य में पूरी की जाने वाली निर्माण परियोजनाओं के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में पावर प्वायंट प्रजेंटेशन के माध्यम से निर्माण विभाग की उपलब्धियों एवं भविष्य के लिए निर्धारित लक्ष्यों से महाप्रबंधक महोदय को अवगत कराया गया। महाप्रबंधक ने मुजफ्फरपुर-सगौली एवं सगौली-बाल्मिकीनगर दोहरीकरण, समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकुरण परियोजना, हाजीपुर-सगौली, अररिया-सुपौल एवं खगड़िया-कुश्शेवरस्थान नई लाईन, कोडरमा-तिलैया नई लाइन, नेउरा-दनियावां एवं बरबीघा-शेखपुरा नई लाइन एवं अन्य परियोजनओं का निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने पर बल दिया। महाप्रबंधक ने मोकामा में राजेन्द्रपुल के समानांतर निर्माणाधीन नए पुल के निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने पूर्व मध्य रेल में चल रही निर्माण परियोजनाओं की नियमित एवं गहन मॉनिटरिंग का निर्देश दिया ताकि इसे समय पर पूरा किया जा सके। इसी क्रम में सोननगर-अंडाल तीसरी एवं चौथी लाईन तथा पतरातु-सोननगर तीसरी लाइन की कार्य प्रगति की भी महाप्रबंधक ने समीक्षा की। उन्होंने आरओबी/आरयूबी/बाईपास के निर्माण पर जोर दिया ताकि बिना अवरोध के रेल एवं सड़क यातायात जारी रह सके।

बैठक को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि हमें रेलवे के प्रत्येक क्षेत्र में नई तकनीक का ज्यादा-से-ज्यादा प्रयोग करना होगा ताकि लोगों की अपेक्षा पर खरे उतरते हुए उन्हें बेहतर परिणाम दे सकें। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्माणाधीन रेल परियोजनाओं को निर्धारित लक्ष्य पर पूरा करने पर बल दिया।

पूर्व मध्य रेल द्वारा संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 2024-25 में परिचालन दक्षता में वृद्धि हेतु दरभंगा बाईपास एवं ललितग्राम बाईपास का कार्य पूरा किया। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में कुल 07 आरओबी एवं 19 आरयूबी का निर्माण कार्य पूरा किया गया तथा 27 समपार फाटकों को बंद किया गया। सकरी-निर्मली, झंझारपुर-लौकहाबाजार तथा सहरसा-फारबिसगंज का आमान परिर्वतन कार्य पूरा किया गया। इसके साथ ही 30 स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की कमीशनिंग की गई । वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान 161 किमी नई लाइन तथा 190 किमी दोहरीकरण परियोजना से जुड़े कुल लगभग 350 किलोमीटर का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

सरस्वती चंद्र 
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी 
पूर्व मध्य रेल हाजीपुर। 




Post a Comment

0 Comments