मोतिहारी से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का भव्य शुभारंभ


लखनऊ, 18 जुलाई 2025: भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के मोतिहारी से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। इन ट्रेनों में राजेंद्र नगर-नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल, दरभंगा-गोमतीनगर, और मालदा टाउन-गोमतीनगर (भागलपुर के रास्ते) शामिल हैं।


गाँधी मैदान, मोतिहारी, बिहार में आयोजित समारोह के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गाड़ी सं. 03435 मालदा टाउन-गोमती नगर उद्घाटन विशेष गाड़ी, गाड़ी सं. 05561 दरभंगा-गोमती नगर उद्घाटन विशेष गाड़ी, गाड़ी सं. 05599 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल उद्घाटन विशेष गाड़ी तथा गाड़ी सं. 03261 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली उद्घाटन विशेष अमृत भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। 


माननीय प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस 'मेक इन इंडिया' की भावना को दर्शाती है और यह भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के संकल्प का प्रतीक है। यह पहल न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को नई गति देगी।


इन ट्रेनों के प्रथम आगमन पर गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर और गोंडा स्टेशनों पर माननीय जनप्रतिनिधियों, रेलवे अधिकारियों तथा उपस्थित लोगों द्वारा ट्रेन के लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर और यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया, जिसने इस अवसर को और भी यादगार बना दिया। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें सामान्य और मध्यम वर्ग के यात्रियों के लिए किफायती, सुरक्षित और आधुनिक यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी। ये ट्रेनें पुश-पुल तकनीक से संचालित हैं, जिसमें दोनों सिरों पर 6,000 एचपी के डब्ल्यूएपी-5 इंजन लगे हैं, जो यात्रा समय को 20% तक कम करेंगे। प्रत्येक ट्रेन में 22 कोच हैं, जिनमें स्लीपर तथा जनरल क्लास के कोच शामिल हैं। इनमें आधुनिक सुविधाएं जैसे मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल शौचालय, सीसीटीवी कैमरे, टॉक-बैक सिस्टम, और अर्ध-स्वचालित कपलर यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित सफर सुनिश्चित करेंगे।


गोरखपुर स्टेशन पर श्री समरेंद्र विक्रम सिंह प्रतिनिधि माननीय सांसद गोरखपुर, क्षेत्रीय रेलवे परामर्शदात्री के सदस्यगण श्री दिनेश चंद्र त्रिपाठी एवं श्री अलोक कुमार मिश्रा, वयोवृद्ध सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी श्री गणेश चंद्र मिश्रा, स्टेशन निदेशक श्री रतनदीप गुप्ता, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुश्री रिकिता; बस्ती स्टेशन पर ट्रेन के आगमन पर माननीय विधायक श्री महेंद्र नाथ यादव, माननीय चेयरमैन नगरपालिका श्रीमती नेहा वर्मा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री ओंकार नाथ वर्मा; मनकापुर स्टेशन पर माननीय अध्यक्ष नगर पंचायत श्री दुर्गेश कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री गिरीश कुमार सिंह तथा गोंडा में क्षेत्रीय रेलवे परामर्शदात्री के सदस्य श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री मुकेश कुमार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों और रेलवे अधिकारियों ने लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर को सम्मानित किया, जबकि यात्रियों ने ट्रेन की सुविधाओं की सराहना की। गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर और गोंडा स्टेशनों पर उत्साहपूर्ण स्वागत समारोह आयोजित किए गए, जहां जनप्रतिनिधियों ने इस पहल को क्षेत्रीय विकास के लिए मील का पत्थर बताया।


बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार ट्रेन सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, और लखनऊ जैसे स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जबकि दरभंगा-गोमतीनगर ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर और अयोध्या जैसे स्टेशनों को जोड़ेगी। ये ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, और पश्चिम बंगाल के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी, जिससे व्यापार, शिक्षा, और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 

महेश गुप्ता 

जनसम्पर्क अधिकारी 

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ।



Post a Comment

0 Comments