बलिया। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने बताया है कि वर्ष 2025-26 पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति योजनातर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों का छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु विद्यालयों की मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने, छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन से लेकर संस्थाओं द्वारा अग्रसारित किया जाना तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अग्रसारित किए जाने से लेकर नियमानुसार छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान किए जाने के संबंध में समय-सारणी जारी की गई थी, जिसमें अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति प्रदान किए जाने के संबंध में निम्नवत विवरण है। जिसमें विद्यालय द्वारा मास्टर डेटाबेस में सम्मलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय समस्त सूचनाये भरकर अपलोड करते हुए तैयार करना 01 जुलाई से 05 अक्टूबर तक, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा समस्त विद्यालयों की मान्यता, स्वीकृति सीटों की संख्या एवं प्रोफाइल को ऑनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से स्थापित करना 02 जुलाई से 15 अक्टूबर तक, छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन आवेदन करना 02 जुलाई से 30 अक्टूबर तक, छात्रों द्वारा फाइनल प्रिंट निकालना 03 जुलाई से 31 अक्टूबर तक, हार्ड कॉपी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्न को सहित विद्यालयों में जमा किया जाना 03 जुलाई से 04 नवम्बर तक, विद्यालय द्वारा आवेदक को मिलान करते हुए अपात्र छात्रों को निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना 03 जुलाई से 06 नवम्बर तक निर्धारित किया गया है।
0 Comments