बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह ने शुक्रवार को थाना हल्दी जनपद बलिया के जीर्णोद्धारित थानाध्यक्ष कार्यालय व थाना परिसर का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने परिसर का गहन निरीक्षण कर साफ-सफाई, सुव्यवस्था व रख-रखाव की स्थिति की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान एसपी श्री सिंह ने थाना भवन, बैरक, मेस सहित कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण रजिस्टर—जैसे अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद, हिस्ट्रीशीटर, महिला उत्पीड़न, हत्या, बलवा, गुमशुदा एवं पासपोर्ट रजिस्टर—का गहन अवलोकन किया और संबंधित कर्मियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
जनसामान्य की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निर्वहन के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर एसपी श्री सिंह ने थाना हल्दी अंतर्गत कार्यरत चौकीदारों को उपहार स्वरूप छाता भेंट कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री मो. फहीम कुरैशी, पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रभाष्कर द्विवेदी, थानाध्यक्ष श्री विश्वदीप सिंह समेत अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
0 Comments