बलिया। जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दर्शन में आम जनता की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को जूम के माध्यम से जुड़कर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान एक शिकायतकर्ता ने अवगत कराया कि तहसील सिकंदरपुर के दो गांवों की खतौनी का अपडेशन नहीं हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर को निर्देशित किया कि वे इन ग्रामों की खतौनी अद्यतन कराना सुनिश्चित करें।
वहीं शिकायतकर्ता दीपक कनौजिया ने बताया कि एक चकरोड़ की पैमाइश तो हो चुकी है, लेकिन उसमें अब तक मिट्टी नहीं डाली गई है। इस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी, सीयर को चकरोड़ पर शीघ्र मिट्टी डलवाने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, ग्राम पीपरकला में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि नायब तहसीलदार को मौके पर भेजकर भूमि का चिन्हांकन कराएं और कब्जा हटवाएं। साथ ही खंड विकास अधिकारी, गड़वार को इस भूमि पर पौधारोपण कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है।
0 Comments