*असगर अली द्वारा :-*
बलिया। वरिष्ठ पत्रकार श्रीप्रकाश शुक्ल की माता फुल्केश्वरी देवी (उम्र 85 वर्ष) का रविवार की सुबह निधन हो गया। वे काफी समय से अस्वस्थ चल रही थीं और उनका इलाज जिला अस्पताल, बलिया में चल रहा था। रविवार प्रातः उन्होंने अंतिम सांस ली।
जैसे ही उनके निधन की सूचना क्षेत्र में फैली, शोक की लहर दौड़ गई। जनप्रतिनिधियों, पत्रकार साथियों और शुभचिंतकों की बड़ी संख्या ने उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की।
इस दौरान यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दीपक ओझा, महामंत्री पंकज कुमार राय, असगर अली, राजेंद्र प्रसाद, संजय शुक्ला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और परिवार को ढांढस बंधाया।
0 Comments