वाराणसी मंडल : स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ द्वार बनारस स्टेशन पर जल सेवा अभियान


वाराणसी 04 मई, 2025; भीषण गर्मी में यात्रियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) श्री अनुभव पाठक के नेतृत्व भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ वाराणसी के सदस्यों  द्वारा  बनारस रेलवे स्टेशन पर गर्मी की तपन को देखते हुए आज दिनांक 04.05.2025 को यात्रियों को पेय जल उपलब्ध कराकर उनकी प्यास बुझाने के उद्देश्य से ग्रीष्मकालीन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। 


इस दौरान बनारस रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के जनरल कोच में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ वाराणसी से सम्बद्ध श्रीराम बाजपेई ग्रुप एवं वीर कुंवर सिंह ग्रुप के सदस्यों द्वारा भीषण गर्मी  में जल सेवा अभियान चलाकर प्यासे रेल यात्रियों की प्यास बुझाई।


इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ वाराणसी के जिला संगठन आयुक्त श्री नरेंद्र पाठक  व शास्त्री ग्रुप ‘ए’ के ग्रुप लीडर श्री संदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में बनारस रेलवे स्टेशन पर गर्मी की तपन को देखते हुए दिनांक-04.05.2025 (रविवार) को यात्रियों को निःशुल्क पेय जल उपलब्ध कराकर उनकी प्यास बुझाने के उद्देश्य से ग्रीष्मकालीन सेवा शिविर का आयोजन किया गया साथ ही पोस्टर और बैनर के माध्यम से जल संरक्षण (save water) के बारे में लोगो को जागरूक भी किया गया।


उक्त शिविर में जिला संघ के शास्त्री ग्रुप ‘ए’/गांधी ग्रुप/महाराणा ग्रुप/आजाद ग्रुप एवं श्री राहुल सिंह RSL, सौरभ सिंह SM, शिवम कुमार CM, के देखरेख में  सफलता पूर्वक अभियान चलाया गया।


इस प्रकार जिला संघ के कुल 26 सदस्यों ने मिलकर ग्रीष्मकालीन सेवा शिविर का आयोजन कर रेल यात्रियों की प्यास बुझाई। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।



Post a Comment

0 Comments