बलिया : सीएमओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण


बलिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव वर्मन द्वारा 100 बेडेड चिकित्सालय सोनवरसा का निरीक्षण किया गया। सोनवरसा में ए एव बी दो ब्लाक हैं। ए ब्लाक कम्पलीट हो गया है जिसमें पानी की व्यवस्था तत्काल कर दी गयी है। बिजली के कॉन्ट्रेक्टर से बातचीत हुई उन्होनें बिजली की आपूति हेतु दो दिन में करने का आश्वासन दिया है। अधीक्षक एवं अन्य समस्त स्टाफ को ए ब्लाक में 35 बेड लगाकर लेबर रूम एवं एन०बी०एस०यू० को तीन दिन में शुरू करने हेतु निर्देशित किया गया है। सफाई व्यवस्था को और सुदृढ करने हेतु निर्देशित किया गया है।


सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती बलिया का भी निरीक्षण किया गया। परिसर एवं अन्दर साफ-सफाई व्यवस्था संतोजनक थी जिसे और बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया। सामु० स्वा०केन्द्र रेवती बलिया के कैम्पस में स्थापित ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का भी निरीक्षण किया गया जिसमें ताला बंद था जिसे खुलवाया गया। पानी, बिजली की व्यवस्था है। अधीक्षक एवं अन्य स्टाफ को उसमें एक सप्ताह के अन्दर समस्त आवश्यक चीजें शिफ्ट कर संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य  केन्द्र सहतवार बलिया के कैम्पस में बन रहे 50 बेड के चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय में बाहर तरफ रंगाई-पुताई का काम चल रहा था। अन्दर टाईल्स लगाने का कार्य चल रहा था। बिजली एवं फायर सिस्टम का भी कार्य चल रहा था। 15 दिन में कार्य पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।



Post a Comment

0 Comments