यूपी : सभी जिला अस्पताल अलर्ट पर रहे, कोविड के नए वैरिएंट को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश

लखनऊ। एशिया महाद्वीप के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के नवीनतम उपवेरिएंट JN.1 के मामले सामने आ रहे है। इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश में कोविड-19 की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान योगी ने कहा कि यूपी में कोविड संक्रमण को लेकर चिंता जैसी कोई बात नहीं है लेकिन निश्चित तौर पर वैश्विक परिस्थितियों के मद्देनजर सतर्कता और सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है।

स्वास्थ्य इकाइयों को अलर्ट रहने के निर्देश

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 को लेकर कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है। फिर भी सिंगापुर, हांगकांग और थाईलैंड जैसे देशों में JN.1 उपवेरिएंट के चलते संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जिसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश में सतत निगरानी करना बेहद जरूरी है। योगी ने राज्य के सभी जिला अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य इकाइयों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए है। सीएम ने कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें।

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करें

सीएम योगी ने आगे कहा कि कोविड-19 की पिछली लहरों के दौरान जिला अस्पतालों में 10-10 बेड के आईसीयू बनाया गया था। ऐसे में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट जैसी अधोसंरचनाओं के साथ उन्हें स्थायी रूप से क्रियाशील रखा जाए। इस दौरान स्वास्थ्य सेवा प्रणाली से जुड़े अन्य कार्यों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाए और प्रभावी रूप से उपयोग में लाया जाए। क्योंकि कोविड-19 के दौरान इन्होंने अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।




Post a Comment

0 Comments