मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का निरीक्षण : अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश


स्वच्छता, सेवाओं की गुणवत्ता और अनुशासन पर विशेष फोकस

बलिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजीव वर्मन एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धक श्री राज शेखर द्वारा संयुक्त रूप से चिलकहर एवं नगरा ब्लॉक के विभिन्न प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान :-

प्रा.स्वा.केन्द्र कुरेजी, चिलकहर में डॉ. सबाना के नेतृत्व में मेला संचालित था, किंतु फार्मासिस्ट श्री राकेश कुमार सिंह अनुपस्थित पाये गये। उनका एक दिन का वेतन रोका गया।

प्रा.स्वा.केन्द्र बछईपुर, चिलकहर में डॉ. आशीष चौहान के नेतृत्व में मेला चल रहा था। यहाँ लैब असिस्टेंट श्री राजेश श्रीवास्तव अनुपस्थित मिले, उनका भी एक दिन का वेतन रोका गया।


प्रा.स्वा.केन्द्र नगरा में डॉ. राहुल सिंह के नेतृत्व में सभी स्टाफ उपस्थित थे। यहाँ सुव्यवस्थित कोल्ड रूम एवं ओ.आर.एस. कॉर्नर की सराहना की गई।

सामु.स्वा.केन्द्र नगरा में नवस्थापित बीपीएचयू व 50 बेडेड चिकित्सालय का निरीक्षण हुआ। स्टाफ नर्सों को प्रसव सुविधा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। सुरक्षा की दृष्टि से परिसर में बाउंड्री वॉल न होने पर शासन को प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही गई।


निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, उपकरणों की कार्यशीलता, रोगी व्यवहार, ओआरएस कॉर्नर तथा कोल्ड रूम के प्रभावी संचालन की भी जांच की गई और आवश्यक निर्देश जारी किए गए।

स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता लाने की दिशा में प्रशासन की यह सघन कार्यवाही उल्लेखनीय रही।




Post a Comment

0 Comments