दिनांक 24.04.2025 को जयनगर से पटना के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन के रूप में तथा दिनांक 25.04.2025 से किया जायेगा नियमित परिचालन
हाजीपुर: 23.04.2025। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-मोकामा के रास्ते जयनगर और पटना के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त नमो भारत रैपिड रेल का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है।
दिनांक 24.04.2025 को इसका परिचालन जयनगर से स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जायेगा तथा दिनांक 25.04.2025 से गाडी सं. 94803/94804 जयनगर-पटना-जयनगर नमो भारत रैपिड रेल का नियमित परिचालन किया जायेगा। यह ट्रेन पटना से यह शनिवार को छोड़कर तथा जयनगर से रविवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी।
दिनांक 24.04.2025 को गाड़ी सं. 05597 जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल स्पेशल ट्रेन के रूप में जयनगर से 11.40 बजे खुलकर 12.25 बजे मधुबनी, 12.55 बजे सकरी, 13.40 बजे दरभंगा, 15.00 बजे समस्तीपुर, 16.15 बजे बरौनी, 17.15 बजे मोकामा, 17.38 बजे बाढ़ रूकते हुए 18.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी।
दिनांक 25.04.2025 से नियमित परिचालन के रूप में गाड़ी सं. 94803 जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल जयनगर से 05.00 बजे खुलकर 05.28 बजे मधुबनी, 05.43 बजे सकरी, 06.15 बजे दरभंगा, 07.25 बजे समस्तीपुर, 08.45 बजे बरौनी, 09.24 बजे मोकामा, 09.41 बजे बाढ़ रूकते हुए 10.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 94804 पटना-जयनगर नमो भारत रैपिड रेल पटना से 18.05 बजे खुलकर 18.42 बजे बाढ, 18.58 बजे मोकामा, 20.00 बजे बरौनी, 21.00 बजे समस्तीपुर, 22.08 बजे दरभंगा 22.38 बजे सकरी एवं 23.00 बजे मधुबनी रूकते हुए 23.45 बजे जयनगर पहुंचेगी।
जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल के प्रारंभ होने से निम्नलिखित ट्रेनों के कुछ स्टेशनों पर ठहराव समय में संशोधन किया गया है :-
1. दिनांक 25.04.25 से जोगबनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15502 जोगबनी-रक्सौल एक्सप्रेस का दरभंगा में संशोधित आगमन/प्रस्थान समय 06.50/07.20 बजे होगा।
2. दिनांक 26.04.25 से सियालदह से खुलने गाड़ी सं. 13185 सियालदह-जयनगर गंगा सागर एक्सप्रेस का दरभंगा में संशोधित आगमन/प्रस्थान समय 06.37/06.52 बजे होगा।
3. दिनांक 25.04.25 से लालगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का बरौनी में संशोधित आगमन/प्रस्थान समय 08.55/09.05 बजे होगा।
4. दिनांक 25.04.25 से गाड़ी सं. 63222 पटना-मोकामा मेमू का पटना से संशोधित प्रस्थान समय 18.15 बजे होगा।
5. दिनांक 25.04.25 से गाड़ी सं. 15271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस, 15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस तथा 15235 हावड़ा-दरभंगा एक्सप्रेस का बरौनी में संशोधित आगमन/प्रस्थान समय 20.30/20.40 बजे, समस्तीपुर में संशोधित आगमन/प्रस्थान समय 22.00/22.05 बजे, मुजफ्फरपुर में संशोधित आगमन/प्रस्थान समय 23.10 बजे तथा दरभंगा में 23.15 बजे होगा।
उक्त आशय की जानकारी सरस्वती चन्द्र, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल हाजीपुर ने दी।
0 Comments