समाज सुधार में ज्योतिराव फुले का योगदान अविस्मरणीय रहेगा : केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ: 13 अप्रैल 2025। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूग्राम हरियाणा मे ऑल इण्डिया सैनी सेवा समाज के तत्वाधान में महान समाज सुधारक, विचारक, लेखक व दार्शनिक महात्मा ज्योतिराव फुले जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित 'राष्ट्रीय जागृति सम्मेलन' में सम्मिलित होकर सम्मेलन को सम्बोधित किया। 


उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले जी को नमन किया व भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। उप मुख्यमंत्री ने कहा  कि ज्योतिबाफुले महान समाज सुधारक, विचारक, लेखक और क्रांतिकारी दार्शनिक थे। सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वह  जीवन  भर स्त्री शिक्षा व समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान में समर्पित रहे। 


समाज सुधार में ज्योतिराव फुले का योगदान अविस्मरणीय रहेगा। कहा कि हम सबको शिक्षा और समानता के भाव से राष्ट्र चेतना को जगाने वाले फुले जी की विचारधारा को समाहित करते हुए, 'सबका साथ-सबका विकास' के मूल मंत्र  के साथ देश व समाज हित में कार्य करते रहना है।



Post a Comment

0 Comments