यूपी में 35 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, 11 जिलों के डीएम बदले, लिस्ट देखें


*सूचना निदेशक शिशिर सिंह का हुआ तबादला, नये सूचना निदेशक बने विशाल सिंह*

लखनऊ। योगी सरकार ने सोमवार देर 33 IAS अफसरों के ट्रांसफर किए। वाराणसी समेत 11 जिलों के डीएम बदले। योगी के खास अफसर शिशिर को हटा दिया गया है। अब उनकी जगह भदोही डीएम विशाल सिंह सूचना निदेशक बनाया गया है।

वहीं, मोदी के खास अफसर वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा को योगी का विशेष सचिव बनाया गया है। उनकी जगह पर वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव को वाराणसी डीएम बनाया गया है।

IAS अफसरों 3 सीनियर IPS और 24 PPS अफसरों का भी तबादला किया गया है। मेरठ जोन के ADG डीके ठाकुर को हटाया दिया है। उन्हें यूपी SSF का ADG बनाया गया है। उनकी जगह पर प्रयागराज जोन के ADG भानु भास्कर को कमान सौंपी गई है।

मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय हापुड़ के डीएम बनाए गए। बरेली के डीएम रवींद्र कुमार-2 आजमगढ़ के नए जिलाधिकारी हैं। अंबेडकरनगर के डीएम अविनाश सिंह को बरेली का डीएम बनाया गया। ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव अनुपम शुक्ला को अंबेडकरनगर का नया डीएम नियुक्त किया गया।

झांसी डीएम अविनाश कुमार अब गाजीपुर के डीएम हैं। महोबा के डीएम मृदुल चौधरी को झांसी डीएम बनाकर भेजा गया। यूपी भवन और अन्य सन्निनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव गजल भारद्वाज को महोबा का डीएम बनाया गया है।

संत कबीरनगर के डीएम महेंद्र सिंह तंवर अब कुशीनगर के नए डीएम हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार को संत कबीरनगर डीएम बनाकर भेजा गया। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक शैलेश कुमार भदोही के डीएम बनाए गए।










Post a Comment

0 Comments