उपाय द्वारा बड़ी से बड़ी समस्याओं का समाधान के उपाय


समस्या मुकदमा से छुटकारा निदान :- सात शनिवार और सात मंगलवार 250 ग्राम मंसूर दाल सिरहाने रखों और दूसरे दिन किसी मजदूर गरीब को दान करदें।

पड़ोसी से परेशान :- प्रत्येक महीने की आमवस्या के दिन ग्यारह नारियल जटावाला अपने सिर से वारकर नदी के किनारें अलग-अलग करके छोड़ आईए मुड़कर न देखें।

प्लाट पर भवन निर्माण में बाधा :- बृहस्पतिवार को प्लाट पर कहीं केले का पेड़ लगा दें, आमवस्या के दिन किसी मंदिर में सात इंटों का दान करें।

परीक्षा में सफलता के उपाय :- घर से निकलते समय एक चुटकी हींग अपने सिर से वारकर घर के उत्तर दिशा में फेंक दें।

बच्चा चौक जाता है :- बच्चे के सिरहाने एक चम्मच पीली सरसों रखे और रविवार को लाल धागे में तांबे का छल्ला पहनाएं।

पड़ोसी/शत्रु से परेशानी :- हर मंगलवार सायं परेशान करने वाले व्यक्ति का नाम लेकर हनुमान जी को एक गुड़हल का फूल घढ़ाएं।

विवाह में बाधा/विलम्ब :- हर गुरुवार को केले का दान करें गुरूवार को ही आटे का दो पेड़ा गाय को खिलायें।

वैवाहिक जीवन में कलह :- मंगलवार को शहद की शीशी में दो बादाम डालकर उसे पूजा स्थान पर रखें।

राकेश श्रीवास्तव "ज्योतिषी" ✍️
मो0 नं0-9450527601






Post a Comment

0 Comments