बलिया। पीपीपी मोड पर संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक, बांसडीह, बलिया में प्रेरणा इंजीनियरिंग एजुकेशन ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के सहयोग से प्रतिभावान छात्रों को उपयुक्त रोजगार प्रदान करने हेतु रोजगार मेला अवसर 2.0 का आयोजन किया गया। रोजगार मेला का उद्घाटन, प्रेरणा इंजीनियरिंग एजुकेशन ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड, के0एम0डी0 नितेश कुमार के द्वारा किया गया।
उद्घाटन समारोह में संस्थान के प्रधानाचार्य डॉक्टर रविकांत रंजन, उप प्रधानाचार्य श्री अभिषेक आनंद, असिस्टेंट प्रोफेसर श्री दीपक कुमार राय, सुश्री रितिका सोनी, सुश्री मानसी यादव, सुश्री राधा रानी, श्री अमरेंद्र कुमार एवं श्री हरीश दुबे आदि मौजूद रहे। रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न संस्थाओं के लगभग 578 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 170 अभ्यर्थियों का चयन कंपनियों द्वारा किया गया।
0 Comments