वाराणसी 13 सितम्बर, 2024; वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री पुष्कर सिंह रावत के नेतृत्व में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक श्री अखिलेश सिंह, मुख्य टिकट निरीक्षक मऊ राम प्रभाव यादव, श्री मंगल सिंह व मुख्य टिकट निरीक्षक वाराणसी रेड श्री विवेक वाजपेयी एवं चल टिकट निरीक्षको की टीम के साथ आज 13 सितम्बर, 2024 को वाराणसी मंडल के मऊ-इंदारा रेल खण्ड को आधार बनाकर "बस रेड" मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मऊ-इंदारा रेल खण्ड पर चलने वाली छपरा-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस, बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल काशीदादर एक्सप्रेस, लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस, सीतामढ़ी-आनन्द विहार एवं आनन्द विहार-सीतामढ़ी लिक्ष्वी एक्सप्रेस तथा बलिया-शाहगंज सवारी गाड़ी, शाहगंज-बलिया सवारी गाड़ी, वाराणसी-भटनी सवारी गाड़ी आदि गाड़ियों में सघन टिकट चेकिंग कर बिना टिकट एवं बिना यात्रा प्राधिकार के यात्रा कर रहे व्यक्तियों की जाँच की गयी।
इस टिकट बीएस रेड टिकट जांच अभियान टीम में रेलवे मजिस्ट्रेट के साथ सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री पुष्कर सिंह रावत, टिकट जाँच कर्मचारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा करने वाले-56 यात्रियों को पकड़ कर मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिनसे 45160 रूपये जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा दिया गया।
उक्त सघन टिकट जाँच अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी। वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री शेख रहमान के अनुसार लोकल सवारी गाड़ियों में भारी संख्या में चल रहे बिना टिकट यात्रा किये जाने की सूचना पर अभियान चलाया जा रहा है। अतः आम यात्रियों से अपील की है कि अपना उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें और अर्थदण्ड के साथ साथ सामाजिक अपमान से बचें। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।
0 Comments