वाराणसी मंडल : तीन दिवसीय "शाइनिंग उत्तर प्रदेश-2024" मेगा प्रदर्शनी का हुआ समापन


वाराणसी 29 सितम्बर, 2024; वाराणसी के महमूरगंज स्थित शुभम लान में अचिवर्स फाउंडेशन के तत्वावधान में ‘नया भारत: आलौकिक, आधुनिक, आध्यात्मिक आत्मनिर्भर काशी’ थीम पर  तीन दिवसीय  "शाइनिंग उत्तर प्रदेश-2024" मेगा प्रदर्शनी के समापन समारोह में माननीय विधायक (वाराणसी कैंट) श्री सौरभ श्रीवास्तव द्वारा वाराणसी मंडल एवं डी आर डी ओ को अपनी-अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्टॉल का पुरस्कार प्रदान किया। इसके साथ ही लोकप्रियता के आधार पर डीआरडीओ को प्रथम, जी एस आई को दूसरा एवं क्वॉयर बोर्ड को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ, पूर्वोत्तर रेलवे को चौथा तथा APEDA, इंडिया टूरिज्म, पीपीवीएफआर, सी एस आई आर एवं एन आर डी सी को सान्त्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रदर्शनी में सरकारी एवं गैर सरकारी कुल 24 स्टॉल लगाए गए थे। इनमें रेलवे, Gsi, nrdc, coir Board, ppvfra India tourism, APEDA, Survey of India,CSB,NIOS, NIFT एवं GIDA के स्टॉल प्रामुख रहे। 

समापन के अवसर पर माननीय विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने शाईनिंग उत्तर प्रदेश 2024 प्रर्दशनी की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों, किसानों, युवाओं एवं व्यापरियों के उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगी।  हमारी  सरकार का सबसे अधिक ध्यान इस पर है कि कैसे आप ज्यादा से ज्यादा मजबूत हों आत्म निर्भर हों जितना ज्यादा आप तरक्की करेंगे देश भी उतनी तरक्की करेगा। मोदी जी हमारी अर्थव्यवस्था को 11 वे स्थान से मात्र 10 वर्षों में पांचवें स्थान पर ला दिया है और उन्होंने कहा है कि तीसरे कार्यकाल में वे इसे तीसरे स्थान पर लाएंगे।


इस प्रदर्शनी का आयोजन का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे तकनीकी विकास से आम जनता को जोड़कर उनके कार्यक्षेत्र में दक्षता को बढ़ना, स्वरोजगार को प्रोत्साहन देना, आत्मनिर्भर बनाना और देश के विकास में सहयोग प्रदान करना रखा गया था। आने वाले वर्षों में भी युवाओं और जनता के लाभार्थ ऐसे आयोजन किये जायेंगे। 

प्रदर्शनी के अंतिम दिन माननीय विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने विभिन्न स्टालों के साथ-साथ पूर्वोत्तर रेलवे  के स्टाल का भी अवलोकन किया और वाराणसी  मंडल के  अमृत भारत स्टेशनों के लक्ष्य स्वरूप सिटी सेंटर के रूप में  स्टेशनों का बदलता स्वरूप, बनारस एवं आस-पास के इलाकों से संचालित वन्देभारत ट्रेनों के शुभारम्भ, अमृत भारत ट्रेन का शुभारम्भ, अतीत के झरोखे के अंतर्गत भारतीय रेल की विकास यात्रा, वाराणसी परिक्षेत्र के प्रामुख दर्शनीय स्थलों, दुर्घटना रोधी प्रणाली कवच 4.0, रेल कोच रेस्टुरेंट, एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल, प्रधानमंत्री जन औषधि सुविधा केन्द्र स्टॉल, रेल दोहरीकरण, विद्युतीकरण, अमान परिवर्तन, रेलवे ओवर ब्रिज/अंडर ब्रिज के उदघाटन एवं रेल परियोजनाओं आदि का विवरण देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।

*अशोक कुमार*

जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।



Comments