यूपी के इन जिलों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट


मौसम विभाग ने यूपी के इन जिलों में अगले चार दिनों तक लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार लो प्रेशर सिस्टम एक्टिव होने से भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यूपी में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। कई सिस्टम एक साथ एक्टिव होने से पूर्वी यूपी के जिलों में चार दिन लगातार भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को दिन में तेज धूप निकलने से एक बार फिर लोगों को उमस भरी गर्मी सताने लगी है। गुरुवार को पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की से भारी बारिश होने के साथ गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी। आज और कल भारी बारिश के साथ आंधी तूफान और आकाशीय बिजली कुछ स्थानों पर गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने खराब मौसम के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है।

मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश से अब यूपी की तरफ खिसक रही है। जिसके कारण अगले कुछ घंटे में यूपी के करीब 40 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। लो प्रेशर सिस्टम एक्टिव होने से मानसून तेजी से सक्रिय हो रहा है। मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक गोरखपुर, गाजीपुर, फतेहगढ़, चुर्क, प्रयागराज, झांसी, उरई समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। प्रयागराज में सबसे ज्यादा 37.6 मिमी बरसात हुई। हालांकि तापमान अभी भी सामान्य से अधिक बना हुआ है। फिर भी उमस भरी गर्मी से कुछ राहत महसूस की जा रही है। 

इन जिलों में चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी  : गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में लगातार चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।

Comments