भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत


नैनीताल, 5 जून। उत्तराखंड के नैनीताल में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में कार सवार 10 में से 5 लोगों की मौत हो गई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला।

यह हादसा नैनीताल के भीमताल के ओखलकांडा स्थित पतलोट के पास हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को एक सवारी गाड़ी (यूके 04 टीए 4243) नैनीताल के भीमताल के ओखलकांडा में पतलोट के पास अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिस समय हादसा हुआ, उस समय गाड़ी में 10 लोग सवार थे।

स्थानीय लोगों की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पांच घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। जबकि, पांच शवों को भी बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार यह सवारी गाड़ी खंस्यू से पतलोट जा रही थी, तभी हादसा हुआ।




Comments