बलिया। मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में लागू नकल विहीन परीक्षा नीति के आलोक में जनपद में आयोजित होनी वाली परीक्षाओं को शुचितापूर्ण व नकल विहीन बनाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री देव रंजन वर्मा द्वारा चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बाँसडीह के निकट पर्यवेक्षण में दिनांकः 09.06.2024 को जनपद में आयोजित संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा बी0एड0- (2024-26) केन्द्र कोड नं0 21412 रामदाहिन सिंह इण्टर कालेज आमघाट थानाक्षेत्र बांसडीह रोड जनपद बलिया में द्वितीय पाली के दौरान पंकज कुमार सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासीगण ग्राम बस्ती पोस्ट मुंगेरा थाना रसड़ा जनपद बलिया के स्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे दिलीप कुमार सिंह पुत्र शिवानन्द सिंह निवासी ग्राम बस्ती पोस्ट मुंगेरा थाना रसड़ा जनपद बलिया को कूट रचित दस्तावेज के साथ केन्द्र व्यवस्थापक श्री आशुतोश कुमार सिंह पुत्र स्व0 कानजी सिंह ग्राम आमघाट थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया की शिकायत पर हिरासत पुलिस में लिया गया। केन्द्र व्यवस्थापक के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त -*
1. दिलीप कुमार सिंह पुत्र शिवानन्द सिंह निवासी ग्राम बस्ती पोस्ट मुंगेरा थाना रसड़ा जनपद बलिया।
*वांछित अभियुक्त-*
1. पंकज कुमार सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी ग्राम बस्ती पोस्ट मुंगेरा थाना रसड़ा जनपद बलिया।
*पंजीकृत मुकदमा-*
1. मु0अ0सं0 149/2024 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998
addComments
Post a Comment