बलिया : अब एंबुलेंस और प्रेस लिखे वाहनों पर रहेगी आबकारी विभाग की नजर


बलिया : जनपद में शराब तस्करी मामले को पूर्ण प्रतिबंधित करने की दिशा में आबकारी विभाग नई रणनीति पर कार्य करने की तैयारी की है। विभाग जनपद में एंबुलेंस और प्रेस लिखे वाहनों पर विभाग अपनी नजर केंद्रित करने जा रही है।


जिला आबकारी अधिकारी विष्णु प्रसाद दुबे ने बनाया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में शराब तस्करी को पूर्ण प्रतिबंधित करना विभाग की मंशा है। विभाग मनोयोग से इस मिशन की तैयारी में जुटा है। जनपद में शराब की तस्करी रोकने के लिए एंबुलेंस और प्रेस लिखे वाहनों पर नजर रखना अपरिहार्य हो गया है। आबकारी अधिकारी का कहना था कि हमारा यह मानना नहीं है कि मीडिया का शराब तस्करी मामले में कोई संबंध है पर तस्करी करने वाले प्रथम दृष्टया बचने के लिए वाहनों पर प्रेस लिख रहे हैं। एंबुलेंस इसमें अधिकतर इस्तेमाल हो रहे हैं। कहा कि जिलाधिकारी से इस क्षेत्र में अनुमति ली जाएगी और जनपद की सड़कों पर इन वाहनों पर नजर रखी जाएगी। कहा जनपद से एक शराब की बोतल अब तस्करी नहीं हो सकेगी।



Comments