बलिया : जनपद में 30 मार्च तक चलेगा विशेष अभियान : आबकारी अधिकारी विष्णु प्रसाद दुबे


जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब का अवैध परिवहन करने वालों की कड़ाई से जांच किया जाय

बलिया। शासन के मंशा के अनुरूप एवं प्रमुख सचिव आबकारी आयुक्त राज्य कर उत्तर प्रदेश की आदेश के क्रम में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी विष्णु प्रसाद दुबे कहा कि जनपद में 30 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सीमावर्ती जनपदों में शराब का अवैध परिवहन करने वालों की जांच कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाय। साथ ही आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जिले में शराब, नगदी फ्रीबीज इत्यादि वस्तुओं से संबंधित माल का अवैध परिवहन संभावित है। जनपद में सचल दल द्वारा की गई वाहन जांच के दौरान परचून, स्क्रैप एवं अन्य वस्तुओं की आड़ में शराब का अवैध परिवहन किए जाने के प्रकरण संज्ञान में आए हैं। 

उन्होंने कहा कि जिले में सचल दल इकाइयों में तैनात प्रॉपर ऑफिसर द्वारा वाहनों की गहन जांच/विशिष्ट प्राप्त अधिसूचना के आधार पर ऐसे प्रकरण प्रकाश में आने पर सम्बंधित जनपद के आबकारी विभाग से समन्यव स्थापित कर मुख्यालय द्वारा पत्र जारी निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करते हुए सूचना साझा की जाए तथा आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त जांच करते हुए यथावशयक कार्यवाही की जाए तथा उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। 

जिला आबकारी अधिकारी ने जनपद के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि शराब सील वाला ही बोतल खरीदे और खुला शराब न खरीदे किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो तुरंत जिला आबकारी अधिकारी को अवगत कराएं।



Post a Comment

0 Comments