लखनऊ जं0 स्टेशन पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ स्टॉल एवं ‘जन औषधि केन्द्र’ के लोकार्पण


लखनऊ 12 मार्च 2024। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मुख्य कार्यक्रम स्थल गुजरात, अहमदाबाद से अपराह्न 09.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर से रु.1,06,000 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का रिमोट बटन दबाकर राष्ट्र को समर्पित किया तथा उन्होंने अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूर-डॉ. एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई), पटना-गोमतीनगर, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, देहरादून- लखनऊ जं0, कलबुर्गी-सर एम विश्वेश्वरई टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, खजुराहो-दिल्ली (निजामुद्दीन) के मध्य 10 नई वंदे भारत ट्रेनों तथा 04 वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत को द्वारका तक, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत को चंडीगढ़ तक एवं गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को प्रयागराज तक तथा तिरुवनंतपुरम-कासरगोड वंदे भारत को मंगलुरु तक बढ़ा दिया गया है।


इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए, माननीय प्रधान मंत्री ने कहा कि देश भर में वर्ष 2024 के 75 दिनों में, 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास/लोकर्पण किया गया है। गति शक्ति कार्गो टर्मिनल नीति के तहत, कार्गो टर्मिनलों के निर्माण में वृद्धि हुई है क्योंकि भूमि पट्टे की नीति को सरल बनाया गया है और पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन सिस्टम लाया गया है। उन्होंने रेलवे का आधुनिकीकरण करते हुए मानवरहित क्रॉसिंग और स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली को खत्म करने की परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश शत-प्रतिशत विद्युतीकरण की ओर बढ़ रहा है। देश में सौर ऊर्जा संचालित स्टेशन और जन औषधि केंद्र बन रहे हैं।

उन्होने कहा कि “रेलवे में ट्रेनों, पटरियों और स्टेशनों का निर्माण ‘मेड इन इंडिया इकोसिस्टम’ का द्वारा हो रहा है।“ भारत में निर्मित लोकोमोटिव और कोच श्रीलंका, मोजाम्बिक, सेनेगल, म्यांमार और सूडान जैसे देशों में निर्यात किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि ‘मेड इन इंडिया’ सेमी हाई-स्पीड ट्रेनों की मांग के कारण ऐसी कई फैक्ट्रियां लगाये जायेगी। जिससे रेलवे का कायाकल्प, नया निवेश रोजगार के नए अवसर सुनिश्चित होगा।



उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से अब इस कॉरिडोर पर मालगाड़ियों की गति दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि कॉरिडोर के पार एक औद्योगिक गलियारा विकसित किया जा रहा है। आज कई स्थानों पर रेलवे गुड्स शेड, गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल, डिजिटल कंट्रोल स्टेशन, रेलवे वर्कशॉप, रेलवे लोको शेड और रेलवे डिपो का भी उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि इसका माल परिवहन पर भी बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। रेलवे स्टेशनों पर 50 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र द्वारा लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराया जायेगा। 51 स्पीड मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल परिवहन के विभिन्न तरीकों के बीच माल की निर्बाध आवाजाही को बढ़ावा देंगे। 80 खंडों में 1045 आरकेएम स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली से उन्नत ट्रेन संचालन की सुरक्षा और दक्षता में वृद्धि होगी। 2646 स्टेशनों पर रेलवे स्टेशनों का डिजिटल नियंत्रण से ट्रेनों की दक्षता और सुरक्षा में सुधार होगा। 35 रेल कोच रेस्तरां का लक्ष्य रेलवे के लिए गैर-किराया राजस्व उत्पन्न करने के अलावा यात्रियों और जनता की जरूरतों को पूरा करना है।

माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश भर में फैले 1500 से अधिक ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल’, राष्ट्र को समर्पित किए। यह स्टॉल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देंगे और स्थानीय कारीगरों और व्यवसायों के लिए आय उत्पन्न करेंगे। भारतीय रेलवे आधुनिकीकरण की गति से आगे बढ़ती रहेगी।



इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल माननीय श्री आचार्य देवव्रत, गुजरात के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेन्द्र पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान माननीय केन्द्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव ने हर्ष व्यक्त करते हुए इस अवसर पर कार्यक्रम से जुडे सभी लोगो का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।    

इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में 01 गुड्स शेड (फरधान), 02 गतिशक्ति टर्मिनल (नकहा एवं सहजनवां), 02 प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र (गोरखपुर जं0 एवं लखनऊ जं0), 01 रेल कोच रेस्टोरेंट (गोमतीनगर) तथा 12 ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ स्टॉल (गोरखपुर, आनन्द नगर, नौतनवॉ, सिद्धार्थनगर, खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, सीतापुर, लखीमपुर, लखनऊ जं0, ऐशबाग जं0 एवं बादशाहनगर) को माननीय प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्र को समर्पित किया।



फरधान रेलवे स्टेशन पर स्थित ’गुड्स शेड’ के निर्माण से भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार तथा अनाज, चीनी व कोयले की सप्लाई तथा आसपास के क्षेत्र के व्यापारियों को आवक एवं जावक माल लदान की सुविधा प्राप्त होगी। जिससे पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल का यह स्टेशन और अधिक सुविधा सम्पन्न तथा विकसित रूप से क्षेत्र के व्यापारियों तथा रेल उपभोक्ताओं के लिए लाभदायी होगा।

लखनऊ मण्डल में गोरखपुर-आनन्दनगर खण्ड पर नकहा जंगल स्टेशन में हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड, गोरखपुर हेतु गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो विकसित किया गया है। इस परियोजना से उर्वरक की ढुलाई मालगाड़ियों से देश के विभिन्न राज्यों में आसानी से हो सकेगी। माल यातायात में वृद्धि हेतु बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिट (बी.डी.यू.) टीमों द्वारा व्यवसायियों एवं औद्योगिक संस्थानों से सम्पर्क कर उनकी आवश्यकतानुसार माल गोदामों में सुधार एवं विस्तार किया गया, जिससे यहाँ आने वाले व्यापारियों को काफी सुविधा हो रही है। सहजनवा स्थित अंकुर उद्योग लिमिटेड साइडिंग, गतिशक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल इसमें सम्मिलित हैं। इन ‘गतिशक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो-टर्मिनल‘ का विकास हो जाने पर माल परिवहन के नये क्षेत्र पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की ओर आकर्षित होंगे तथा माल परिवहन में आशातीत वृद्धि होगी।



भारतीय रेलवे द्वारा सर्कुलेटिंग और कानकोर्स एरिया में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि उपलब्ध कराने हेतु यात्रियों के लिए गोरखपुर जं0 एवं लखनऊ जं0 स्टेशन पर ‘जन औषधि केन्द्र’ खोला गया है। ‘जन औषधि केन्द्र’ के जरिये जेनरिक दवा को बढ़ावा मिलेगा तथा रेल यात्रियों के साथ क्षेत्र के निकटवर्ती रहने वाले निवासियों को भी सस्ते दर पर औषधि उपलब्ध हो सकेगी।

‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ स्टॉल का उद्देश्य ’वोकल फॉर लोकल’ विजन को बढ़ावा देना और स्थानीय/स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराना है। ताकि यात्रियों को भारत की समृद्ध विरासत का अनुभव करने का अवसर मिल सके और समाज के वंचित वर्ग के लिए अतिरिक्त आय के अवसर पैदा किए जा सकें।



आज इस अवसर पर लखनऊ महानगर में लखनऊ जं0 एवं गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ जं0 स्टेशन पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ स्टॉल एवं ‘जन औषधि केन्द्र’ के लोकार्पण कार्यक्रम में माननीय सदस्य विधान परिषद श्री रामचन्द्र प्रधान एवं माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र चौधरी, श्री आनन्द द्विवेदी नगर अध्यक्ष, श्री नीरज सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता आदि अन्य जनप्रतिनिधिगण, मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री राजीव कुमार एवं गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर ‘रेल कोच रेस्टोरेंट’ के लोकार्पण कार्यक्रम में माननीय विधान सभा सदस्य डा0 नीरज बोरा एवं माननीय सदस्य विधान परिषद श्री मुकेश शर्मा तथा अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण व वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्घक श्री आशुतोष गुप्ता व अन्य रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे।
 
इसी क्रम में मण्डल में आयोजित विभिन्न समारोहों में फरधान रेलवे स्टेशन पर स्थित ’गुड्स शेड’ पर माननीय सदस्य विधान सभा सुश्री मंजु त्यागी, नकहा जंगल स्थित हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड पर माननीय सदस्य विधान परिषद श्री ध्रुव कुमार त्रिपाठी, सहजनवा स्थित अंकुर उद्योग लिमिटेड साइडिंग पर माननीय सदस्य विधान सभा श्री प्रदीप शुक्ला एवं माननीय नगर पंचायत अध्यक्ष सहजनवा सुश्री संजु, गोरखपुर जं0 स्टेशन पर माननीय सदस्य विधान परिषद डा0 धर्मेंद्र सिंह एवं आनन्द नगर रेलवे स्टेशन पर माननीय नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी, सीतापुर तथा गोण्डा स्टेशनों पर अन्य जन प्रतिनिधिगण व रेलवे के अधिकारीगण उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी महेश गुप्ता जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने दी।





Comments