*वाराणसी मंडल को सर्वांगीण कार्यकुशलता शील्ड समेत दस कार्यकुशलता शील्ड प्राप्त हुई*
*चार रेल अधिकारियों एवं पांच कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त हुआ*
*बनारस स्टेशन को विशिष्ट श्रेणी में द्वितीय सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन का पुरस्कार*
*कादीपुर स्टेशन को डी एवं ई श्रेणी में सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन की ट्रॉफी प्राप्त हुई*
*गाड़ी सं-15025/15026 मऊ-आनन्द विहार ट. एक्सप्रेस को सर्वाधिक व्यवस्थित एवं साफ-सुथरा रेक शील्ड*
*मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी समेत आठ कर्मचारियों/अधिकारीयों को स्टार परफार्मर ऑफ़ द ईयर-2024 पुरस्कार*
वाराणसी, 16 फरवरी, 2024; पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षा, सुरक्षा, समय पालन, दुर्घटना बचाने, रेल राजस्व वृद्धि सहित रेल परिचालन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले वाराणसी मंडल के 17 रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सूश्री सौम्या माथुर द्वारा 16 फरवरी, 2024 को सैयद मोदी स्टेडियम स्थित प्रेक्षागृह, गोरखपुर में अपराह्न 03:00 बजे से आयोजित 68 वें रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह-2024 में नगद पुरस्कार, पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वाराणसी मंडल को सर्वांगीण कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय वाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय जनसम्पर्क कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय यांत्रिक (सवारी एवं माल डिब्बा) कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय फ्यूल सेविंग कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय सुरक्षा कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय टेलीकॉम कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय भण्डार कार्यकुशलता शील्ड, स्वच्छता वाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय सौर ऊर्जा कार्यकुशलता शील्ड एवं अन्तर्मण्डलीय नागरिक केन्द्रित सेवा दक्षता शील्ड मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं शाखाधिकारियों को प्रदान किया। इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन को विशिष्ट श्रेणी में द्वितीय सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन का प्रमाण-पत्र एवं रु 15000 नगद, गाड़ी सं-15025/15026 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को सर्वाधिक व्यवस्थित साफ-सुथरा रेक शील्ड प्रमाण-पत्र तथा कादीपुर स्टेशन को (डी श्रेणी) सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन की ट्रॉफी का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सूश्री सौम्या माथुर प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक/लखनऊ श्री आदित्य कुमार एवं मंडल रेल प्रबंधक/इज्जतनगर श्रीमती रेखा यादव समेत मुख्यालय एवं तीनों मंडलों के वरिष्ठ अधिकारीगण, पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के परिजन एवं अन्य रेलकर्मी उपस्थित थे।
*महाप्रबंधक स्तर पर वाराणसी मंडल के व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के नाम निम्नलिखित हैं-*
1. श्री समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/वाराणसी
2. श्री ध्रुव कुमार शर्मा, सहायक सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/निर्माण, वाराणसी।
3. श्री अनिल कुमार चौरसिया, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पीवे/छपरा।
4. श्री रामबाबू राय, ट्रैक मेंटेनर/पीवे/कप्तानगंज।
5. श्री कृष्ण राजवंशी, ट्रैक मेंटेनर/पीवे/कप्तानगंज।
6. श्री गौरव श्रीवास्तव, सहायक मंडल दूरसंचार इंजीनियर/छपरा।
7. श्री सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (वर्तमान में लखनऊ)।
8. श्रीमती मोनिका पाठक, प्रवर लिपिक/यांत्रिक/समाडि, वाराणसी।
9. श्रीमती गीता देवी, हाउसकीपिंग सहायक/चिकित्सा/सीवान।
*महाप्रबंधक स्तर पर वाराणसी मंडल के स्टार परफार्मर ऑफ़ द ईयर-2024 पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के नाम निम्नलिखित हैं-*
1. श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी।
2. श्री अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ट्रेन सेट/औड़ीहार।
3. श्री कुलदीप कुमार सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/सिगनल/प्लानिंग/वाराणसी।
4. श्री अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी/वाराणसी
5. श्री अभय कुमार राय, निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल/वाराणसी।
6. श्री सरफराज अहमद अंसारी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पीवे/आजमगढ़।
7. श्री अजय कुमार सरोज, वरिष्ठ टिकट परीक्षक/एथलेटिक्स/प्रयागराज रामबाग।
8. श्री सुयश द्विवेदी, सहायक मंडल इंजीनियर/बलिया।
उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।
addComments
Post a Comment