बलिया : उ0प्र0 मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम में, कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों का हुआ प्रशिक्षण


बलिया। उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत जारी जागरूकता अभियान में बीज उत्पादन पर कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को कृषि भवन के प्रांगण में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सुरेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जनपद में स्थापित कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों को बीज उत्पादन  की पैकेजिंग एवं मूल्य संवर्धन आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया गया। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र सोहांव के वैज्ञानिक एवं मूल्य संवर्धन विषय के विशेषज्ञ श्री हरि प्रसाद वर्मा जी के द्वारा सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र सिंह के द्वारा जनपद के एफ0पी0ओ0 सदस्यों को जनपद के हित में श्री अन्न के बीज उत्पादन एवं उसके संरक्षण के साथ.साथ सुदूर ग्राम वासियों को मिलेट्स के बीज उत्पादन हेतु प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया गया। श्री सुरेंद्र सिंह के द्वारा सदस्यों से यह आग्रह किया गया कि प्रत्येक एफपीओ के प्रतिनिधि 15-15 गांव को गोद लेने का काम करें जिससे समस्त जनपद एफपीओ सदस्यों से आच्छादित हो जाए। कृषि विभाग के द्वारा श्री अन्न उत्पादन के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। यह कार्यक्रम 31 दिसंबर तक संचालित रहेगा। जिसमें कृषक उत्पादक संगठनों के सदस्यों को बीज विधायन संयंत्र का भ्रमण एवं बीज की पैकेजिंग, बीजों का रखरखाव एवं वितरण के साथ.साथ श्री अन्न के मूल्य संवर्धन से संबंध में प्रशिक्षित किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में श्री सच्चिदानंद सिंह एफपीओ प्रतिनिधि, श्री भुवन मोहन पांडेय एफपीओ प्रतिनिधि, श्री बबलू सिंह एफपीओ प्रतिनिधि श्री अरविंद सिंह एफपीओ प्रतिनिधि के साथ जिले के सम्मानित कृषक प्रतिनिधि के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।



Comments