बलिया : सेवा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन



बलिया। आज दिनांक 26/11/23 दिन रविवार को अध्यक्ष/ जिलाधिकारी बलिया के निर्देशन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर स्नानार्थियों के लिए सेवा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया एवं श्री गणिनाथ सेवाश्रम मंदिर व छात्रावास निर्माण समिति कदम चौराहा बलिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


सेवा स्वास्थ्य शिविर उदघाटन का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी (वित्त राजस्व) देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 देवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा  संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शुभारंभ से पहले शिविर स्थल पर अपर जिलाधिकारी के पहुंचने पर सर्व प्रथम बुके देकर डॉ0 देवेन्द्र कुमार सिंह एवं डॉ0 अभिषेक मिश्र द्वारा स्वागत किया गया। 


शिविर का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी के द्वारा बाबा गणिनाथ जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया। अपर जिलाधिकारी द्वारा लोगों से अपील की गई की प्रशाशन का पूरा सहयोग करें और उचित दूरी बनाए रखें। श्रद्धालुओं से सुरक्षित यातायात व सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने इस शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही नेक कार्य है और आप सभी बधाई के पात्र हैं, मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि इस शिविर के माध्यम से ईश्वर ने मुझे कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आये हुए स्नानार्थियों का सेवा का मौका दिया। डॉ देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि इस अवसर पर सेवा शिविर के द्वारा नि:शुल्क मास्क, सैनिटाइजर, आकस्मिक दवाएं (फर्स्ट एड) चाय, पानी इत्यादि की सेवा दी जा रही है।


संस्था अध्यक्ष उमेश प्रताप एडवोकेट, उप सभापति विजय कुमार शर्मा एवं जिला समन्वयक रेड क्रास शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया गया। 

इस अवसर पर इंडियन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी से जिला मलेरिया अधिकारी सुनील यादव, डॉ पंकज ओझा, शशी कांत ओझा, प्रदीप गुप्ता, गौरव राय, सोनी यादव, वृज किशोर पाठक, आयुष्मान भारत से अनुपम सिंह एवं मंदिर समिति के  शिवानंद, शारदा नंद, पवन कुमार सभासद विजेंद्र प्रसाद, रामएकबाल, धनंजय, अजीत कुमार, राजकुमार, भृगु नाथ, सुशील कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, शिवानंद गुप्ता, अश्विनी गुप्ता, शारदानंद गुप्ता, सुनील गुप्ता, विजेंद्र प्रसाद, आनंद गुप्ता, राम इकबाल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।



Comments