बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने जनपदवासियों को दीपावली पर्व की बधाई देते हुए उनके स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि एवं खुशहाल भविष्य की कामना किया है।
जनपद के सभी अधिकारियों ने लोगों से अपील किया है कि इस अवसर पर कम से कम पटाखों का प्रयोग करें, सावधानी बरतें तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित मानक का पालन करें। जिलाधिकारी ने लोगो से अपील किया है कि दिपावली के अवसर पर कम से कम पटाखे जलाये। पटाखे जलाते समय बच्चों के साथ बड़े अवश्य रहें। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने यह भी अपील किया है कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि ग्रीन पटाखे जलाये जाए।
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने अपने बधाई संदेश में सभी को धनतेरस, दीपावली, भैयादूज और छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए जनपदवासियों से यह भी आह्वान किया कि अपने को सुरक्षित रखकर दीपावली के पर्व को परम्परागत ढंग एवं हर्षोंल्लास के साथ मनाएं।
addComments
Post a Comment